पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।खुश्की बाग रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहन अब नहीं जा पाएंगे। ओवर ब्रिज की जर्जर हालत के कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है। लगभग 15 साल पहले बने रेल ओवरब्रिज के इतनी जल्दी जर्जर हो जाने पर लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। रेल ओवरब्रिज पर बेरिकेटिंग की जा रही है ताकि भारी वाहनों का प्रवेश इस पर न हो पाए। पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी भारी वाहन का प्रवेश वर्जित करने के लिए यहां पर बेरिकेटिंग लगवा रहे हैं। इसके बाद भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से वर्जित रहेगी। इस संबंध में बताया गया कि रेल ओवर ब्रिज खुश्कीबाग की जर्जर हालत की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस दौरान रेलवे के अधिकारी ने रेल ओवरब्रिज का मुआयना भी किया था। लगभग एक सप्ताह पूर्व कटिहार डीआरएम ने भी रेल ओवरब्रिज का निरीक्षण भी...