पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।खुश्कीबाग ओवरब्रिज होकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाया जा रहा है। रेलवे प्राधिकरण, सड़क निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से पुल की हालत को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया गया था। जिसमें पाया गया कि रेल ओवरब्रिज की संरचना पर अत्यधिक भार पड़ने से क्षति की संभावना है। उक्त रिपोर्ट के परिपेक्ष्य में इस ओवरब्रिज से होकर भारी वाहनों का परिचालन तब तक प्रतिबंधित रहेगा, जब तक कि रेलवे एवं निर्माण विभाग की ओर से ओवरब्रिज के लिए स्थाई तकनीकी समाधान उपलब्ध नहीं करा दिया जाता है। आदेश का उल्लंघन करने वाले भारी वाहन के चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अध...