पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर खुश्कीबाग में बुधवार से किसानों के लिए चार दिवसीय कृषि महोत्सव की शुरुआत हुई। पहले दो दिनों तक किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन होगा, जिसके बाद इसी स्थल पर दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने किया। उद्घाटन समारोह में संयुक्त निदेशक (शस्य) पूर्णिया प्रमंडल, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि विपणन पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी तथा सभी प्रखंडों से आए किसान उपस्थित रहे। मेले के दौरान डीएम ने किसानों के बीच बीज और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया। वहीं डीसीएस में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर स...