पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक के बावजूद अज्ञात वाहन चालकों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए लोहे के गाडर को तोड़ दिया है। यह घटना न केवल यातायात नियमों की अनदेखी को दर्शाती है बल्कि ओवरब्रिज की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। ज्ञात हो कि पूर्णिया जिला प्रशासन ने ओवरब्रिज पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया था। इसके लिए पुल के दोनों ओर लोहे के गाडर लगाए गए थे तथा रैक प्वाइंट की ओर यातायात पुलिस बल की 24 घंटे की तैनाती की गई थी। इसके बावजूद कुछ वाहन चालकों ने जबरन गाडर तोड़कर पुल से आवागमन शुरू कर दिया। फिलहाल यातायात पुलिस बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी है। रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक नहीं लगाई गई तो...