नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 'विदेशी खिलाड़ी' वाले बयान पर पलटवार किया है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड के ऐलान के बाद बाहर के कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए थे। खासकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में तो दूर, रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं रखे जाने पर देश-विदेश से तमाम कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं। उसको लेकर गावस्कर ने कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, उन्हें भारतीय क्रिकेट से जुड़े मसलों पर टिप्पणी से बाज आना चाहिए। हैडिन ने लिटल मास्टर की उस टिप्पणी पर मजे लेते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि गावस्कर उन्हें सुनते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि वह शो...