नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अगर आप भी Xiaomi या फिर Redmi का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। शाओमी ने आधिकारिक तौर पर शाओमी और रेडमी ब्रांड के 13 डिवाइस के लिए HyperOS 3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इन स्मार्टफोन और टैबलेट को Android 16 पर बेस्ड कस्टम यूआई का ऑफिशियल स्टेबल बिल्ड मिल रहा है, जो शाओमी के एंड्रॉयड स्किन में कई अपग्रेड और बदलाव लेकर आया है। आप भी देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं...Xiaomi और Redmi ब्रांड के 13 डिवाइस को हाइपरओएस 3 स्टेबल अपडेट मिला गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में शाओमी पैड 7 के लिए हाइपरओएस 3 का स्टेबल बिल्ड जारी किया था। इस महीने के अंत में, कई अन्य मॉडलों को भी यह प्रमुख ओएस अपग्रेड मिलने की पुष्टि हुई थी। और अब, कंपनी शाओमी और रेडमी ब्रांड के 13 डिवाइस के लिए यह अपड...