नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- OPPO स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द कई ओप्पो फोन्स में Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 अपडेट मिलने वाला है। ColorOS 16 का वैश्विक रोलआउट इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ था, जिसकी शुरुआत OPPO Find N5 और Find X8 Pro जैसे प्रीमियम मॉडल्स से हुई थी। बाद में, इसे और भी ओप्पो फोन और टैबलेट्स तक विस्तारित किया गया। अगर आप अभी भी इस Android 16 पर बेस्ड बड़े अपग्रेड का इंतजार कर रहे हैं, तो OPPO ने नवंबर के लिए सटीक अपडेट रोडमैप और रोलआउट की सटीक तारीखों की घोषणा कर दी है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो एक मंथली रोडमैप जारी करता है जो बताता है कि किस डिवाइस को इस महीने अपडेट मिलेगा, लेकिन इससे भी अच्छी बात यह है कि यह सटीक रोलआउट की तारीखों का भी खुलासा करता है। नवंबर 2025 के लिए ColorOS 16 रोलआउट प्...