मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीआई टीम के साथ संयुक्त निदेशक राजीव रंजन ने मुजफ्फरपुर के चर्चित दो अपहरण कांडों में अब तक की जांच की समीक्षा की। संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस में टीम से अब तक की गई जांच के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मामले में सुपरविजन के बिंदू तय कर टीम को जरूरी निर्देश दिया। एमबीए छात्रा के अपहरण को 26 माह बीत चुके हैं। 13 दिसंबर 2022 को एमबीए छात्रा लापता हुई थी। गायब छात्रा खुद इंटरनेट और सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखती है। ऐसे में उसे दो साल तक जबरन बंधक बनाए रखना आसान नहीं है। किसी को अपहरण कर इतने दिनों तक अपहर्ता रख नहीं सकते। इतने दिन में छात्रा का कहीं ना कहीं से कोई मैसेज जरूर सामने आ जाता। यदि वह खुद ही कहीं गई होगी तो सुराग मिलना कठिन होगा। समीक्षा में साम...