पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने एयर स्ट्राइक की खुशी में शहर में तिरंगा फहराया और भारतीय सेना के कदम की सराहना की। भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों ने अपना पराक्रम दिखाकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिससे आतंकवादियों के नौ ठिकानों ध्वस्त कर दिए। ऑपरेशन सिंदूर निश्चित रूप से भारत की माताओं, बहनों की अस्मिता की ताकत दिखाने के लिए पाकिस्तान में बैठे इंसानियत के दुश्मनों को तोड़कर रख दिया। व्यापारी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के लोग एकत्र होकर अपने हाथों में तिरंगा लहराकर उनको बधाई दी। सम्मान कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष डालचंद सक्सेना, मंडल मंत्री रतननाथ मिश्रा, जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह टहलानी, जिला महामंत्री स्वत...