अमरोहा, फरवरी 15 -- हसनपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। पहले दिन 10वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था। तहसील क्षेत्र के नगर स्थित परीक्षा केंद्र एचएसएस पब्लिक स्कूल में छह विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चली। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी। बताया कि पेपर आसान आया और बहुत अच्छा हुआ। एचएसएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अंकुर काशिव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के छह विद्यालयों के लगभग 300 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...