पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत की बॉक्सर खुशी चंद ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से जिले भर में खुशी का माहौल है। रविवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि बीते दिनों जार्डन के अमान शहर में प्रथम सब जूनियर व जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। 44-46 किग्रा भार वर्ग में खुशी ने देश का प्रतिनिधित्व किया। खुशी ने पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वियतनाम की गुयेनथी होंगयेन को हराया। यूक्रेन की ओलेक्सांद्रा चैरवाटा को 3-2 से सेमीफाइनल में हराया और फाइनल में खुशी की भिड़त मंगोलिया की बॉक्सर अल्तांगादास से हुई। खुशी ने अपने दमदार पंचों से अल्तांगादास को 3-2 से पराजित कर देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में खुशी बिज...