नई दिल्ली, जनवरी 28 -- श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं। खुशी कपूर के पहले और अब के लुक पर अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा होती है। इंट्रेस्टिंग बात हैं कि वह इस बात को छिपाती भी नहीं कि उन्होंने कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है। वह इस बारे में अब खुलकर बोलती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिर से इस टॉपिक पर बात की।कॉस्मेटिक सर्जरी बड़ी बात नहीं खुशी कपूर कर्ली टेल्स के एपिसोड में काम्या जानी के साथ दिखाई देंगी। इसका प्रोमो आ चुका है। खुशी ने बताया कि वह बचपन में अटेंशन सीकर थीं। उन्हें ऐसा लगता था कि सबका फोकस उन पर ही रहे। खुशी सोशल मीडिया पर यह बात कबूल चुकी हैं कि उन्होंने नोज जॉब और लिप फिलर्स करवाए हैं। इस पर वह बोलीं, 'मुझे नहीं लगता कि यह बड़ी बात है। मुझे लगता है कि लोग सोचते हैं कि प्लास्टिक कहकर आप...