बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी खुशी कपासिया ने दौड़,लंबी और हाई कूद प्रतियोगिता में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाई है। खुशी की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। लखावटी ब्लॉक के हरवंश मेमोरियल स्कूल नगलाकरन में कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा खुशी ने जहांगीराबाद के खालोर स्टेडियम में आयोजित जनपदीय स्तर की सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया था।खुशी के दादा धर्मपाल सिंह कपासिया ने बताया कि अंदर 14 में 100 मीटर दौड़,लंबी कूद ओर हाई कूद में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। धर्मपाल सिंह कपासिया ने बताया कि खुशी ने जनपद में सांसद खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हैट्रिक लगाई है। खुशी लंबी कूद की ब...