रांची, मई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह स्टारी नाइटस- 2025 का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रैंपवॉक, एकल नत्य व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी कुमारी मिस आईएचएम-2025 और कार्तिकेय सिंह मिस्टर आईएचएम-2025 चुने गए। वहीं, ऋचा कुमारी को द बीग नेम ऑन कैंपस, स्नेहा घांटी को स्माइलिंग ब्यूटी, करन कुमार को मिस्टर जोकर, बिदिशा रेय को डांसिंग क्वीन, सादगी को मिस एथलीट, अभिषेक कुमार को मिस्टर एथलीट, रिशु को मोस्ट लवेबल, फरहान अख्तर को बॉडी बिल्डर, किरणदीप कर्मकार को रॉकस्टार, आश्विन आदि लकड़ा को मिस्टर हैंडसम, वैष्णवी शर्मा को मिस एलिगेंट, पूजा व रूहामा कोंगारी को ब्रोमांस व अर्शी नागवंशी को द आर्टिस्ट चुना गय...