मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। खुशी अपहरण मामले की जांच कर रही सीबीआई अब खुशी के पिता राजन साह और लक्ष्मी चौक के पान दुकानदार विक्की कुमार का नार्को टेस्ट कराएगी। दोनों की सहमति मिलने के बाद मंगलवार को सीबीआई ने दोनों को अर्जी के साथ विशेष कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के समक्ष दोनों ने इसकी सहमति दी। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को दोनों का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। इससे पहले राजन का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था। हालांकि, इसकी रिपोर्ट से मामले का कुछ खास खुलासा नहीं हो पाया। अब सीबीआई ने राजन का नार्को टेस्ट कराने का निर्णय लिया। सीबीआई को उम्मीद है कि राजन के नार्को टेस्ट से भी मामले में कुछ सुराग मिल सकता है। वहीं, इस मामले में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक निवासी पान दुकानदार विक्की कुमार का नार्को टेस्ट कराने ...