मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के चर्चित खुशी अपहरण कांड में सीबीआई ने ब्रह्मपुरा थाने के लक्ष्मी चौक के समीप के तीन संदिग्धों को नोटिस दिया है। उन्हें 25 अगस्त को पटना स्थित सीबीआई मुख्यालय में तलब किया गया है। जिन्हें नोटिस दिया गया है, उनसे पहले भी सीबीआई दो बार पूछताछ कर चुकी है। अपहृत पांच वर्षीय खुशी के परिजनों ने सीबीआई से इन संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मामले में अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर अब कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई है। मामले में गिरफ्तारी भी हो सकती है। हालांकि, सीबीआई बगैर साक्ष्य के गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं करती है। गिरफ्तारी से पूर्व सीबीआई आरोपित के खिलाफ चार्जशीट तैयार करती है। सीबीआई के संयुक्त निदेशक के नेतत्व में बीते 11 अगस्त...