लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- बालिका पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरों की संख्या बढ़ा दी है। वन विभाग ने अब तेंदुए को पकड़ने के लिए छह पिंजरे व दस कैमरे कर दिए हैं। वन विभाग के मुताबिक जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि पलिया इलाके के खुशीपुर पटिहन गांव में रहने वाले अभिमन्यु की 10 साल की बेटी टिंकल गुरुवार रात जब अपने घर से दादी के साथ कुछ दूरी पर बाबा का खाना लेकर जा रही थी तभी रास्ते में गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया था और उसे खींचकर ले जाने लगा था। पोती के चीखने की आवाज सुनकर बुजुर्ग बाबा हीरालाल भी दौड़ा इस बीच एक ओर से तेंदुआ बच्ची को खींच रहा था तो दूसरी ओर बाबा उसे बचाने के लिए खीच रहा था। इस बीच तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला था। घायल पो...