सहारनपुर, नवम्बर 3 -- भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। सहारनपुर की बेटियों और खेल प्रेमियों ने भी देर रात तक टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर मैच का रोमांच देखा। भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद महिला क्रिकेटरों और खेलप्रेमियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और जीत की बधाई दी। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों कर जिलेभर में जगह-जगह लोगों ने पटाखे फोड़कर और तिरंगा लहराकर खुशी का इजहार किया। महिला खिलाड़ियों ने कहा कि यह जीत देश की हर बेटी के लिए प्रेरणा है। सहारनपुर की युवा क्रिकेटरों ने बताया कि उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए बीते दिन राष्ट्रध्वज फहराकर विशेष प्रार्थना की थी। भारत की शानदार प्रदर्शन से उनका उत्साह और बढ़ गया है। खेल प्रेमियों का कह...