साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। जिले के 54 शिक्षण संस्थानों को अनुदान राशि बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। इससे संबंधित शिक्षण संस्थान के शिक्षक व कर्मियों में खुशी है। दरअसल, स्कूली शिक्षा विभाग के अनुसार, झारखंड वित रहित शैक्षणिक संस्थान (अनुदान)अधिनियम 2004 और झारखंड राज्य वित रहित शैक्षणिक संस्थान (अनुदान)नियमावली 2004 (यथा संशोधित नियमावली 2015) के तहत अनुमति प्राप्त स्कूल, इंटर कॉलेज, संस्कृत स्कूल व मदरसों को अनुदान दिया जाता है। अनुदान से शैक्षणिक संस्थानों के सुदृढ़ीकरण, संरचना विकास व सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक अनुदान की राशि बढ़ने पर इसका लाभ जिला के पांच कॉलेजों के अलावा छह हाई स्कूल, संस्कृत विद्यालय, अल्पसंख्यक स्कूल समेत करीब 43 मदरसा को मिलेगा। हालांकि इनमें से कुछ शिक्षण संस्थान स्थापना अनुमति प्राप्त हैं। मद...