गया, अगस्त 12 -- खुशी: बिपार्ड कैंपस को मिला आईएसओ प्रमाणपत्र गया जी, प्रधान संवाददाता बिपार्ड गया जी को आईएसओ का प्रमाणपत्र मिला है। बिपार्ड के गया स्थित कैंपस को भारतीय रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स ने आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान दिया है। यह सम्मान बिपार्ड की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की श्रेष्ठता और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली की आधिकारिक मान्यता है। यह प्रमाणपत्र 10 अगस्त 2028 तक मान्य रहेगा। बिपार्ड, गया कैंपस के महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर, बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग तथा खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं। उनके नेतृत्व में यह प्रदान की जा रही सुविधा और प्रशिक्षण ने इस उपलिब्ध को संभव बनाया है। बिपार्ड अपनी स्थापना से ही बिहार में प्रशासनिक और ग्रामीण विकास प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र रहा है। जनवरी 2025 में, गया कै...