साहिबगंज, फरवरी 28 -- साहिबगंज। मुस्लिम समुदाय का पाक, इबादत व परहेजगार का महीना माह-ए-रमजान एक मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि यह बात चांद दिखने पर निर्भर है। मौलाना के अनुसार अगर 29 का चांद हुआ तो 28 फरवरी को देखा जाएगा। उस हिसाब से एक मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। अन्यथा दो मार्च को पहला रोजा होगा। माह-ए-रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग कई दिनों से तैयारी में जुटे हैं। लोग घरों की साफ-सफाई से लेकर कई तैयारी कर चुके है। माह-ए-रमजान को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल देखी जा रही है। फल दुकानें अभी से सज गई हैं। लोग इफ्तार व सेहरी के सामानों की खरीदारी में लगे हंै। शहर के सभी मस्जिदों में साफ-सफाई व लाइट आदि की मरम्मती की जा रही है। नमाज व तरावीह की विशेष नमाज को लेकर व्यवस्था की गई है। एहतराम के साथ करें स्वागत माह-ए- रमजान को ले...