कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। नए साल की खुशियों में किसी तरह का कोई खलल न पड़े, इसे लेकर जिले की पुलिस गुरुवार को पूरी तरह से अलर्ट रही। शक्तिपीठ कड़ा धाम समेत सभी धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों पर खाकी का पहरा रहा। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघन जांच की गई। बार्डर पर आने-जाने वाले लोगों के साथ उनके वाहनों की भी तलाशी ली गई। गंगा-यमुना के मध्य बसे दोआबा क्षेत्र में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। जश्न के चक्कर में कहीं कानून व्यवस्था बेपटरी न हो, इसके लिए एसपी राजेश कुमार ने सुबह ही जिलेभर की पुलिस को चौकन्ना कर दिया था। एसपी के निर्देश पर कोतवालों ने पुलिस बल के साथ सभी बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर भी पुलिस चेकिंग करती नजर आई। चौराहों पर फोर्स देखने को मिली। हर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्...