मेरठ, नवम्बर 15 -- मंच सज चुका था और धूप के साथ ठंडी हवाएं हल्की सर्दी का अहसास करा रही थी। उम्मीदों और सपनों की दुनिया दिलों में समाए हुए बच्चे प्रत्येक क्षण का आनंद ले रहे थे। ज्ञान की देवी मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित हुआ। फिर बच्चों ने 'आओ हम सब हाथ मिलाएं, दिल से दिल तक राह बनाएं' सामूहिक गीत की संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने गीत से दुनिया को सुंदर बनाने और लक्ष्य हासिल करने की खुद के संकल्प को दर्शाया। एक-दूसरे का हाथ थामे बच्चे संदेश दे रहे थे कि वे अपने लक्ष्य और चुनौतियों से पूरी तरह जागरूक हैं और पूरी तरह तैयार भी। यह अवसर था शुक्रवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 'हिन्दुस्तान फुहार आओ बांटे खुशी के अनमोल पल' कार्यक्रम का। विशेष जरूरत वाले बच्चों के साथ खुशियों के कुछ पल बिताने के...