आगरा, जनवरी 1 -- 31 दिसंबर को साल का अंतिम दिन रहा। लोगों ने बीते वर्ष को विदाई देने एवं नववर्ष के स्वागत के लिए शहर एवं कस्बों में कार्यक्रमों का आयोजन किया। इधर पुलिस ने भी शांति व्यवस्था के मद्देनजर सतर्कता बरती। एसपी ने पुलिस बल के साथ सोरों में पैदल मार्च किया। नववर्ष के स्वागत के लिए युवा उत्साहित थे। कई दिन पूर्व ही कार्यक्रमों की योजना बना ली थी। युवाओं की टोलियां होटल, ढाबों पर आयोजनों में मस्त रही तो घरों में बच्चों एवं महिलाओं ने जश्न मनाया। गीत, संगीत के साथ जमकर नृत्य किया। घरों में पकवान बनाए गए। शाम से शुरू हुआ धमाल देर रात तक होता रहा। युवाओं ने रात 12 केक काटकर नववर्ष का अभिनंदन किया गया। इधर एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले भर में पुलिस ने सतर्कता बरती। होटल, ढाबों पर चेकिंग की। संचालकों को चेतावनी दी कि यदि शराब पिल...