कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौंडिन्या पब्लिक स्कूल में खुशहाल शिक्षक से ही बनती है खुशहाल कक्षा विषय पर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सोमवार को किया गया। यह सत्र सीबीएसई द्वारा अनुमोदित रिसोर्स पर्सन अजय सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का विषय था - "शिक्षक कैसे कक्षा को खुशनुमा बना सकते हैं"। इस अवसर पर सीईओ विक्रांत सिंह, विद्यालय के प्राचार्य संजय सिन्हा, उप-प्राचार्या सुमन सिंह, प्रशिक्षक अजय सिंह एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। सत्र के दौरान अजय सिंह ने बताया कि शिक्षक का मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य सीधे तौर पर कक्षा के वातावरण पर असर डालता है। यदि शिक्षक स्वयं प्रसन्नचित्त रहेंगे तो उनकी सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा। उन्...