बिजनौर, नवम्बर 22 -- सीएचसी में 21 नवम्बर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है जो आगामी 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस वर्ष की थीम 'स्वस्थ्य एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से होगा यह सपना साकार' निर्धारित है। इस दौरान सीएचसी स्योहारा अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि 'आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें' के द्वारा इस पखवाड़े में अपना-अपना सहयोग दिया जा सकता है। इस दौरान डॉ. स्नेही ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन दो चरणों में क्रियान्वित होगा। प्रथम चरण में 21 से 27 नवम्बर तक लक्ष्य दंपतियों से भेंट कर उन्हें नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। द्वितीय चरण 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पुरूष नसबंदी शिवि...