जहानाबाद, जुलाई 15 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित रेफरल अस्पताल सभागार मे परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि देश के लिए बढती जनसंख्या देश के विकास में बाधक बन रही है। संसाधन सीमित है जिसमें अधिक जनसंख्या को सुविधाए नहीं मिल सकती है। जनसंख्या के मामले में भारत आज विश्व का प्रथम देश हो गया है। लेकिन विकास के मामले में अभी भी हम लोगों को काफी काम करना है। छोटा परिवार से विकास अधिक होता है। बच्चों का भरण पोषण और अच्छी शिक्षा मिल सकती है। अगर खुशहाल परिवार होगा तो देश खुशहाल बनेगा। इसके लिए अभी लोगों को परिवार नियोजन को अपनाना होगा। इस मौके पर जागरूकता चलाने के लिए नितेश दिया गया। गांव में जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करें। बैठक में परिवार नियोजन से संबंधित सा...