लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के तत्वाधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बड़हिया प्रखंड के खुशहाल टोला नगर परिषद वार्ड नंबर 20 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 102 के पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हब जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला व धात्री माताओं को स्वास्थ्य व पोषण के लिए तथा गर्भावस्था के दौरान हुए वेजलॉस को कंपनसेट करने के लिए भारत सरकार के द्वारा 5000 रूपया का प्रोत्साहन राशि दो अलग अलग किस्त में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। इसके लिए लाभुकों को खुद का आधार कार्ड जो खाता से लिंक हो, जच्चा बच्चा कार्ड/ टीकाकरण कार्ड हो, एक मोबाइल नंबर हो इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, ई श्रम कार्ड, राशन कार्ड, किसान...