मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश को खुशहाल और अग्रणी राज्य बनाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा। सुशासन का नया इतिहास बनाने की दृष्टि के साथ सरकार काम कर रही है। इसमें एक-एक आदमी को अपना अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। यह बातें प्रदेश के पशुधन एवं उद्योग विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह और पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के बाद आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। मंत्री ने मुरादाबाद के गौरवशाली इतिहास की चर्चा की और राजधानी में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना समारोह का लाइव प्रसारण देखा। इसके पहले कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन किया। पंचायत भवन परिसर में आयोजित विभिन्न योजनाओं के प्रचार संबंधी स्टालों का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम ने मंत्री का स...