मुंगेर, नवम्बर 24 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात करीब 8 बजे छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके घर के दरवाजे पर केलू यादव उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मामला बिगड़ गया। आरोप है कि कैलू यादव का भाई बबलू यादव पिता स्व. मालिक यादव तथा उनके घर की दो महिलाओं ने मिलकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। यहीं नहीं हमलावरों ने आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। किसी तरह पीड़ित परिवार घर में छिपकर जान बचाने में सफल रहा और पुलिस को सूचना दी। मारपीट में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं उनके घर के पास खड़े दो टोटो व एक टेंपो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के ब...