विकासनगर, सितम्बर 8 -- विकासनगर। पंजाब के आपदा पीड़ितों के लिए पछुवादून की खुशहालपुर पंचायत के ग्रामीणों और मदरसा सीरातुल हक की ओर से सहायता राशि भेजी गई। ग्रामीणों ने कहा कि आपदा पीड़ितों की सहायता करना हर देशवासी का नैतिक दायित्व है। ग्रामीणों ने आपदा पीड़ितों के लिए 20 कुंतल आटा, पांच कुंतल चावल, दो कुंतल चीनी, कपड़े, दो पेटी दवाई, पांच पेटी मैगी और दो लाख रुपए की नकद सहायता राशि भेजी। राहत सामग्री से भरा वाहन सोमवार देर शाम पंजाब के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर मौलाना मुकर्रम, नाजिम, हाफिज, अशफाक, मो. आजम, शहनवाज खान, शहजाद अहमद, नदीम, दिलशाद, कुरेशिया, मौलाना नदीम, सलमान, हैदर अली और शराफत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...