बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- खुशहालपुर अस्पताल मिला बंद, विधायक ने जतायी नाराजगी कहा स्वास्थ्य सेवा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी तरह की लापरवाही सीएस से वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के खुशहालपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में गुरुवार को साढ़े 12 बजे ताला बंद मिला। इसपर जदयू विधायक रुहेल रंजन ने गहरी नाराजगी जतायी। सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह से फोन पर बात कर इसे खुलवाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में लोगों की सुविधा के लिए ये अस्पताल खुले हैं। इसे समय पर खुलना चाहिए। ताकि, ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। वहीं, स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि उपकेंद्र में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) गुरुवार को बैठक में शामिल होने चले ...