नई दिल्ली, जुलाई 31 -- दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने हाल ही में धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य के लिए अपना गुस्सा निकाला था। वह उनके एक महिला विरोधी कमेंट से नाराज थीं। अब खुशबू ने एक पोस्ट किया है जिसमें सफाई दी है कि उनका गुस्सा सिर्फ अनिरुद्धाचार्य पर था प्रेमानंद महाराज पर नहीं। कुछ लोग गलत वीडियो फैलाकर उनका और उनके परिवार का नाम खराब कर रहे हैं।अनिरुद्धाचार्य थे निशाना खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है, 'यह बात मेरे नोटिस में आई है कि ऑनलाइन मेरे खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है जिसमें मेरे नाम को आदरणीय धर्म गुरु प्रेमानंदजी महाराज के साथ जोड़ा जा रहा है और यह बेबुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा। मैं यह बात एकदम साफ कर देना चाहती हूं कि मैंने प्रेमानंदजी महाराज के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरे शब्द अनिरुद्धाचार्य...