आगरा, जुलाई 12 -- लायंस क्लब खुशबू की ओर से विशेष सेवा गतिविधि के अंतर्गत टीयर्स स्कूल के बच्चों के लिए फिल्म 'सितारे जमीन पर का एक विशेष शो आयोजित किया गया। जहां सभी बच्चों को बसों के माध्यम से लाया गया। क्लब द्वारा इस प्रेरणादायक फिल्म का आयोजन किया गया। बच्चों के चेहरों पर उमंग और खुशी देखते ही बनती थी। फिल्म देखने के दौरान उनकी मुस्कान और उल्लास इस कार्यक्रम की सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण था। अध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव आर्ति अग्रवाल व कोषाध्यक्ष साक्षी अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया, जिनके समर्पण व सेवा भावना के चलते यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...