चित्रकूट, अक्टूबर 17 -- चित्रकूट। संवाददाता माध्यमिक स्तर में राजापुर क्षेत्र की आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का स्व. लाला भाई पटेल इंटर कॉलेज कपना में समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 10 कालेजों की टीमों ने सहभागिता निभाई। छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। मेजबान लाला भाई इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिताओं में सीनियर बालिका वर्ग में कपना की छात्रा खुशबू देवी 200 मी, 400 मी, 800 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनी। रिया देवी जीजीआईसी राजापुर ने डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, गोला फेंक में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियनशिप जीती। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में कपना की छात्रा अंशिका देवी गोलाफेक, लंबीकूद, ऊंचीकूद में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह जीजीआईसी राजापुर की छात्रा प्राची पांडेय ने भी 100 ...