बेगुसराय, मई 15 -- भगवानपुर। दहिया कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति के गठन को लेकर गुरुवार को अभिभावकों की हुई बैठक की अध्यक्षता वार्ड 10 की वार्ड सदस्य बॉबी राय ने की। पर्यवेक्षण राजीव कुमार ने किया। मौके पर सर्वसम्मति से खुशबू कुमारी को सचिव, मुन्नी देवी और किरण कुमारी को जीविका समूह से सदस्य के रूप में चुना गया। अनुसूचित जाति से अनीता देवी एवं ललिता देवी, अति पिछड़ा जाति से मनिता देवी एवं ललिता देवी, निःशक्त छात्र की माता सदस्य के रूप में ललिता देवी, सामान्य जाति से खुशबू कुमारी व प्रीति कुमारी को सदस्य चुना गया। भूमिदाता के रूप में रामछबिला राय, वरीय शिक्षक के रूप में नेहा कुमारी, बाल संसद से विवेक कुमार व मीना मंच से आकृति कुमारी को चुना गया। मौके पर एचएम संजीव कुमार सिंह, शिक्षक पप्पू कुमार, नवीन कुमार, कुमार उज्ज्वल, राजीव कुमा...