बेगुसराय, मई 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के उद्घाटन मैच में झारखंड ने राजस्थान को 8-0 से पराजित कर खेल के अगले चक्र में प्रवेश किया। बरौनी खेलगांव में आयोजित खेलो इंडिया का उद्घाटन खुशनुमा माहौल में सोमवार की अहले सुबह हुई। खेल प्रारंभ होने को लेकर ग्रामीणों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बरौनी खेलगांव में एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार सहित कइ्र अधिकारी अहले सुबह से पहुंचकर मुस्तैद थे। खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद कुछ देर बाद ही टूर्नामेट प्रारंभ हो गया। उत्सवी माहौल में पहला मैच खेला गया। पहले मैच को लेकर दर्शकों में भी भारी उत्साह देखा गया। दर्शकों ने बताया कि गर्मी के बावजूद खेलो इंडिया के अन्तर्गत चल रहे टूर्नामेंट को देखने पहुंचे हैं। हलांकि दिन का तापमान बढ़ने के सा...