नई दिल्ली, जुलाई 24 -- दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश से दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज और आगे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अभी और बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को भी बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने आने वाले सप्ताह में हर दिन बारिश होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह...