प्रयागराज, सितम्बर 7 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। संसार के सभी मनुष्य अपने जीवन में सुख और शांति चाहते हैं, जीवन का मुख्य उद्देश्य ही खुशी को प्राप्त करना है। परंतु दुर्भाग्यवश आज के समय में हम सभी खुशी भौतिक साधनों में ढूंढते हैं। यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राजयोग शिविर के दूसरे दिन रविवार को मुंबई से पधारे मुख्य वक्ता प्रो. ईवी गिरीश ने कही। उन्होंने कहा कि वास्तव में स्थायी सुख शांति का भंडार केवल परमपिता परमात्मा ही है। इसलिए हमें उनको जानकर, पहचान कर और दिल से उसके साथ कनेक्शन जोड़ने से हमारे जीवन में भी स्थाई सुख और शांति आ सकती है। ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय निदेशिका मनोरमा दीदी ने बताया की राजयोग शिविर के दूसरे दिन करीब 800 भाई बहन शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि अपर पुलिस ...