मोतिहारी, जुलाई 10 -- मोतिहारी,। मोतिहारी के खुशदिल सिंह ने मलेशिया में आयोजित होनेवाली 13वीं जूनियर एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। वह बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। खुशदिल सिंह ने फगवाड़ा पंजाब में आयोजित दो बार के सलेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त कर एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अपना जगह बनाया है। इससे पहले उसने देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि खुशदिल सिंह ताइक्वांडो खेल के इतिहास में बिहार के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान बनाया है। वह आनेवाले समय में देश के लिए ओलंपिक जैसे खेलों में भी हिस्सा ले सकते हैं। खुशदिल सिंह ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीतना उनका सप...