अररिया, नवम्बर 11 -- अररिया, निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को यानि आज मतदान होगा। जिले भर में प्रशासनिक स्तर पर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस दौरान आज जिले में मौसम खुशगवार बना रहेगा। सुबह से ही मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक जिले भर में कोहरे का प्रकोप कम रहेगा। दिन भर मौसम साफ रहने के कारण मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान का पारा 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस रहेगी। इस दौरान दोपहर में धूप निकलने के कारण हल्की उमस महसूस की जाएगी। जानकारीक माने तो पिछले विधानसभा चुनाव में भी जिले में मौसम साफ रहने के चलते लोगों ने खुलकर मतदान किया था। इस बार भी मौसम साफ रहने के कारण लोग जमकर मतदान कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...