नई दिल्ली, अगस्त 28 -- WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक नया तोहफा दिया है, जो है Meta AI Writing Help फीचर। इस फीचर की मदद से अब आप अपने मैसेज को और भी स्मार्ट तरीके से लिख पाएंगे। अक्सर हम WhatsApp पर जल्दी-जल्दी में मैसेज भेज देते हैं और उसमें छोटी-मोटी गलतियां रह जाती हैं। कई बार हम चाहते हैं कि मैसेज थोड़ा प्रोफेशनल लगे या किसी खास इंसान के लिए मजेदार और इमोशनल हो। अब ये काम आपके लिए करेगा WhatsApp का AI। इस Writing Help फीचर में जब आप कोई मैसेज टाइप करते हैं, तो चैट बॉक्स में पेंसिल वाला आइकन दिखेगा। उस पर टैप करते ही आपको मैसेज के 3 से 4 नए सुझाव मिल जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि WhatsApp कहता है आपका मैसेज सुरक्षित रहेगा। यानी AI सिर्फ़ सुझाव देगा, लेकिन आपके मैसेज को स्टोर या पढ़ेगा नहीं। इस तरह आपका प्राइवेसी पूरी तरह सुरक...