नई दिल्ली, मई 9 -- वोडाफोन-आइडिया (Vi) के दिल्ली में रहने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। Vi देशभर में अपने 5G नेटवर्क को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। मुंबई, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में यह नेटवर्क पहले से ही लाइव है। कंपनी ने पिछले हफ्ते पटना और चंडीगढ़ में 5G सर्विस शुरू करने के दौरान बताया था कि जल्द वोडाफोन दिल्ली और बेंगलुरु में 5G सेवा शुरू की जाएगी। अब एक नई अपडेट के अनुसार, Vi ने दिल्ली में भी अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। हालांकि फिलहाल यह सेवा ट्रायल फेज में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। Vi 5G का दिल्ली में ट्रायल शुरू 91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक Vi के कस्टमर केयर की ओर से X (ट्विटर) पर कन्फर्म किया गया है कि दिल्ली में कंपनी ने 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर द...