नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए अब इन शहरों में 5G सर्विस शुरू कर दी है। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने सोमवार को भारत में अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ाते हुए दो नए शहरों - चंडीगढ़ और पटना में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है। अब तक कंपनी की 5G सेवा केवल मुंबई सर्कल तक सीमित थी, जहां चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स इसका लाभ उठा रहे थे। जल्द दूरसंचार ऑपरेटर अगले महीने बेंगलुरु और दिल्ली में अपनी 5G सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है। नई शुरुआत के तहत Vi ने सैमसंग के साथ मिलकर इन शहरों में 5G नेटवर्क तैनात किया है। कंपनी का कहना है कि नेटवर्क परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग कर रही है और अगले महीने और भी बड़े...