नई दिल्ली, जनवरी 12 -- अगर आपने 2000 के दशक में मोबाइल फोन इस्तेमाल किया है, तो Nokia 3210 का नाम सुनते ही पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं। मजबूत बॉडी, शानदार बैटरी और वो आइकॉनिक Snake गेम इस फोन ने एक पूरी पीढ़ी को मोबाइल से जोड़ा था। अब उसी क्लासिक फोन की मॉडर्न वापसी हो चुकी है। Nokia 3210 4G को आज के दौर के हिसाब से नए फीचर्स और कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। HMD Global ने Nokia 3210 4G को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो स्मार्टफोन की भागदौड़ से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं, लेकिन कॉलिंग और बेसिक फीचर्स में कोई समझौता नहीं करना चाहते। यह फोन nostalgia और modern जरूरतों का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करता है। 4G सपोर्ट, लंबी बैटरी लाइफ और USB Type-C चार्जिंग है। आज जब ज्यादातर लोग बड़े डिस्प्ले और भारी फीचर्स वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल कर...