नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Samsung हर साल अपने फोन के लिए नया One UI अपडेट लाता है। इस बार कंपनी तैयार है One UI 8 के साथ, जो Android 16 पर आधारित है। पिछले साल One UI 7 अपडेट काफी देर से आया था, लेकिन इस बार Samsung जल्दी रोलआउट करने की तैयारी में है। One UI 8 का बीटा वर्जन मई 2025 में Galaxy S25 सीरीज पर शुरू हो चुका है। वहीं जुलाई में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 में यह अपडेट पहले से इंस्टॉल मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि Samsung इस बार जुलाई से ही अपडेट देना शुरू कर देगा और सितंबर तक ज़्यादातर फ्लैगशिप और मिड-रेंज Galaxy फोन में यह पहुंच जाएगा। इस नए अपडेट में यूजर्स को मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स जैसे Now Brief में जरूरी रिमाइंडर और नोटिफिकेशन, Quick Share से आसान फाइल शेयरिंग, टाइम-बेस्ड वॉलपेपर, और बेहतर सिक्योरिटी सेटिंग्स। Sams...