नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- RRB JE Recruitment 2025 : रेलवे नौकरी के इच्छुक लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम सीमा भी आगे बढ़ाई गई है, जिसे अब 12 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जा सकता है। यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए राहत भरा है जो समय की कमी या तकनीकी समस्याओं की वजह से आवेदन पूरा नहीं कर पाए थे।RRB JE Recruitment 2025 : बढ़ी रिक्तियों की संख्या RRB ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि इस भर्ती में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। RCF ...