नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Google ने लंबे इंतजार के बाद Android 16 को आधिकारिक तौर पर चलन में ला दिया है। जून की शुरुआत में घोषणा हुई थी, और अब यह अपडेट सबसे पहले Pixel 6 सीरीज और उससे ऊपर के Pixel मॉडल्स पर OTA (Over-the-Air) के माध्यम से उपलब्ध हो चुका है। यह अपडेट स्मार्टफोन की दुनिया में यह एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है। Android 16 का रोलआउट अगले कुछ महीनों में Samsung, Xiaomi, OnePlus, Oppo, Vivo, Motorola और अन्य ब्रांड्स के हाई-एंड से मिड-रेंज मॉडल्स तक विस्तार करेगा उन सबके पास अपनी कस्टम यूआई को नए OS के साथ समायोजित करने का काम अभी बाकी है। इसलिए, यदि आपका फोन इस लिस्ट में है, तो आपको जल्द ही नया अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। आइए देखते हैं कौन-कौन से फोन Android 16 के लिए तैयार हैं, उनके यूजर्स को मिलने वाले टॉप फीचर्स कौन-कौन से होंगे,...