नई दिल्ली, फरवरी 21 -- वनप्लस ने अपने मिड-रेंज डिवाइस वनप्लस नॉर्ड सीई 3 स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीजनओएस 15 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फोन जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च हुआ था। यह सॉफ्टवेयर अपडेट कई नए फीचर्स, फोन की परफॉरमेंस में सुधार और कई बग फिक्स के साथ आता है। इसके साथ ही कई यूजर्स को अपडेट के बाद कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं जैसे एआई रिप्लाई फीचर का गायब होना, एओडी और लॉक स्क्रीन के बीच स्विच करते समय दिखाई देने वाली हरी/पीली लाइन और बहुत कुछ। जानिए इस अपडेट के बारे में डिटेल में: OnePlus Nord CE 3 OxygenOS 15 अपडेट के बाद मिल रहे ये खास फीचर्स यह फोन OxygenOS 15 फर्मवेयर संस्करण CPH2569_15.0.0.401 लाता है। अपडेट अभी भारत में बैचों में जारी किया जा रहा है, जिसका मतलन है कि इसे अभी कुछ फोन्स के लिए उपलब्ध कराया ...