नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- OnePlus यूजर्स लंबे समय से Android 16-आधारित OxygenOS 16 के रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, और अब संकेत मिल रहे हैं कि यह अपडेट जल्दी उपलब्ध होगा। Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus ने कई डिवाइस पर Closed Beta टेस्टिंग शुरू कर दी है, जैसे कि OnePlus 13 और 13s। रिपोर्ट्स के अनुसार, OxygenOS 16 अपडेट की स्थिर रिलीज संभवतः अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। शुरुआत फ्लैगशिप OnePlus मॉडलों से होगी बाद में बजट और मिड-बजट के डिवाइसों में रोल-आउट होगा।अपडेट के बाद Android 16 के नए फीचर्स, बेहतर नोटिफिकेशन ग्रुपिंग, लॉक स्क्रीन विजेट्स, नया Quick Settings UI और प्राइवेसी सिक्योरिटी सुधार शामिल होंगे। OnePlus के इन फोन्स को मिलेगा OxygenOS 16 अपडेटOnePlus के फ्लैगशिप फोन्स OnePlus 13 OnePlus 13s OnePlus 13R OnePlus 13T OnePlus...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.